Sakti News : राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मालखरौदा ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सक्ती. शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बंदोरा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें खो-खो एवं दौड़ सहित अन्य खेलों में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. दोनों वर्ग बालक-बालिका में खेल स्पर्धा होने से सभी ने भागीदारी निभाई और खेलों का आनन्द उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों के द्वारा प्राणायाम व व्यायाम किया गया.



इस बीच छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. साथ ही खेल प्रतियोगिता के समापन में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया. इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से ही प्रतिभाओं को मंच मिलता है और ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़ती है. इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रखने की बातें कही गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

कार्यक्रम को आयोजित करने में जनपद सदस्य मालखरौदा नवधा लालू वर्मा और युवा कांग्रेस जिला संयोजक रवि कुमार गवेल , शाला विकास समिति, हायर सेकंडरी स्कूल स्टॉफ़ की सराहनीय भूमिका रही.

इस मौके पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बरेठ, सचिव नंद लाल गवेल, कोषाध्यक्ष नम्रता गवेल, सदस्य पप्पू राम, राहुल, सुनील दिव्य, श्याम कुमार, सुरेश कुमार, शंकर लाल, नीरज गवेल, मोनिका सामले, धनेश्वरी ढेढे, संध्या धिरहे एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

error: Content is protected !!