Sakti Road Problem : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने छपोरा-सक्ती मुख्य मार्ग मिशन चौक के पास किया चक्काजाम, आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीणों ने जैजैपुर से गोबराभाठा तक एडीबी द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण में देरी को लेकर छपोरा-सक्ती मुख्य मार्ग पर मालखरौदा के मिशन चौक के पास चक्काजाम किया. आंदोलन का समर्थन देने जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा भी पहुंचे थे. विधायक केशव चन्द्रा ने बताया कि अधिकारियों ने सड़क जल्द निर्माण करने का आश्वासन दिया है. कल 12 सितंबर को विभाग के अधिकारी मौके का विजिट करेंगे और बताएंगे कि सड़क कब तक बनेगी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल...

आपको बता दें, एडीबी द्वारा जैजैपुर से गोबराभांठा तक निर्माणाधीन रोड पूर्ण करने की अवधि से अधिक हो गया है. अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. रोड जर्जर हो चुका है. बारिश होने पर रोड में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण शीघ्र चालू किया जाए. सड़क को गुणवत्तायुक्त बनाया जाए एवं सड़क चौड़ीकरण में मकान एवं जमीन प्रभावित हितग्राहियों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

error: Content is protected !!