इस हिंदी मूवी के साथ शुरू होगी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली – हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म “लॉस्ट” शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म “लॉस्ट” को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में “ओपनिंग नाइट प्रीमियर फिल्म” की श्रेणी में प्रदर्शित किया जाएगा।



“लॉस्ट” एक खोजी पत्रकार की कहानी है, जो सच की तलाश में भटक रही है। खोजी पत्रकार की भूमिका यामी गौतम ने निभाई है। एक युवा जो कि रंगकर्मी और एक्टिविस्ट है, उस के गुमशुदा होने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलता।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

तब यह खोजी पत्रकार उसे ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर देती है। इस तलाश में उसे ऐसे अनजाने सच हाथ लगते हैं, जिससे उसकी सोच और जिदंगी बदल जाती है। फिल्म आज के संदर्भ में मीडिया के योगदान के विषय में बात करती और प्रश्न उठाती है।

“लॉस्ट” निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म है। इसका निर्माण जी स्टूडियो, शरीन मंत्री, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीज, इंद्राणी मुखर्जी ने किया है। निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी और अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म के शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में चयन पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

फिल्म में मुख्य भूमिका यामी गौतम, पंकज कपूर, तुषार पांडेय, पिया बाजपेई ने निभाई है। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 22 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!