नईदिल्ली. टीम इंडिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इस बार रविंद्र जडेजा बाहर हो गए है। जानकारी के अनुसार जडेजा के घुटने में चोट आ गई है जिसके वजह से वो इस साल होने वाले टी20 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आपको बता दें कि ऑलराउंडर ने अपने घुटने की सर्जरी कराई है। जिसकी वजह से वो इस बार के टी20 में खेलना मुश्किल है।
बता दें कि जडेजा ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। साथ ही सर्जरी की जानकारी दी है। जडेजा ने कहा कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘सर्जरी सफल रही, बहुत से लोगों ने सर्पो किया जिसके लिए सबको धन्यवाद देता हूं‘