जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि असलम खान, अजय सूर्यवंशी और विजय सूर्यवंशी चोरी की बाइक को रखे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और तीनों आरोपी असलम खान, अजय सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी के कब्जे से चोरी की 3 बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि आरोपी असलम खान, जांजगीर के रानीपारा और अजय सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी, खोखरा गांव के रहने वाले हैं.