जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटराबोड गांव में नहाने गए व्यक्ति के पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुटराबोड गांव के नंदकिशोर गढ़ेवाल अपनी पत्नी के साथ घर के पीछे में बने डबरीनुमा तालाब में नहाने गए हुए थे तभी नहाते वक्त नंदकिशोर का पैर फिसलकर गहरे पानी में चले गए, जिसे उसकी पत्नी के द्वारा पानी से बाहर निकाल कर मृतक व्यक्ति को पामगढ़ CHC लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक नंदकिशोर गढ़ेवाल के सिर में चोट लगी थी.