JanjgirChampa Murder : बम्हनीडीह में सिर पर पत्थर पटककर 52 साल के व्यक्ति की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के डिपरीपारा में सिर पर पत्थर पटककर 52 साल के शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.



बम्हनीडीह पुलिस को पता चला कि डिपरीपारा में एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश झाड़ी में पड़ी है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाम बालाराम गोंड़ है, जो बम्हनीडीह के बिजली ऑफिस के पास रहने वाला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

मामले में पुलिस ने आगे जांच शुरू की तो गांव के एक युवक से विवाद होने की बात सामने आई है, जिसके बाद बम्हनीडीह पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लिया है. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!