जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने लैपटॉप की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्रार्थी द्वारा चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर घर में रखे लैपटॉप को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर चोरों की पतासाजी की जा रही थी, तभी महारथी यादव अपने घर में लैपटॉप रखा हुआ है. पुलिस ने आरोपी महारथी यादव के कब्जे से लैपटॉप बरामद कर आरोपी महारथी यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.