Sakti Arrest : मोबाइल फ़ोन से लोगों को गाली-गलौज करने और अश्लील मैसेज भेजने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नम्बर को किया था कॉल डायवर्ट, विधायक ने पुलिस को लेकर कहा…

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के मौहाडीह गांव से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के द्वारा लोगों को फोन और मैसेज कर गाली-गलौज की जाती थी, अश्लील मैसेज भेजा जाता था और जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नम्बर को अपने नम्बर से डायवर्ट किया था.



विधायक केशव चन्द्रा ने जैजैपुर पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 1 अक्टूबर को शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने 16 दिन बाद कार्रवाई की. विधायक का कहना है कि उनके घर 8 लाख की चोरी, निज सहायक के घर चोरी और विधायक के फार्म हाउस में पम्प की चोरी का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. विधायक ने कहा है कि जैजैपुर पुलिस, शराब पकड़ने के नाम पर वसूली करने में लगी है और कानून व्यवस्था का अता-पता नहीं है. मोबाइल वाले मामले में शिकायत के बाद जैजैपुर पुलिस ने कार्रवाई करने कोई रुचि नहीं दिखाई और हसौद आगमन पर बिलासपुर आईजी को जब जानकारी दी गई, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में 17 साल के लड़के की मौत, पीछे बैठा युवक घायल

जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने 1 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया था कि मोबाइल नंबर 834900789 से गंदी-गंदी गाली-गलौज एवं गलत शब्द लिखकर मैसेज किया जाता था और बदमाशों ने अपने नम्बर को विधायक से डायवर्ट करके रखा था, जिससे कोई मैसेज किसी को जाता, वे जब फोन करते तो जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के मोबाइल पर फोन आता था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल धारक मौहाडीह निवासी आलोक कुमार बर्मन से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ वर्ष पूर्व एक मोबाइल मिला थ, जिसमें नंबर 8349007894 सिम लगा था, जिसकी जानकारी मौहाडीह के ललहाराम बर्मन को दी थी, फिर दोनों मिलकर मोबाइल नंबर 8349007894 से लोगों को गाली-गलौज कर मैसेज करते थे.

मामले में जैजैपुर पुलिस ने दोनों आरोपी आलोक बर्मन और ललहा राम बर्मन को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : जनपद पंचायत बलौदा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा, शारदा सनत देवांगन बनी अध्यक्ष, शिशुपाल सिंह बने उपाध्यक्ष

Related posts:

error: Content is protected !!