Sakti Big News : 3 साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत का मामला, चक्काजाम करने वाले 6 नामजद और अन्य 60 लोगों के खिलाफ FIR, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर के इंजन में आग लगाकर किया था 14 घण्टे चक्काजाम

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव में गिट्टी से भरे ट्रैक्टर से कुचलकर 3 साल के मासूम बच्चे की मौत मामले में इंजन में आग लगाने और 14 घण्टे चक्काजाम करने वाले 6 नामजद और अन्य 60 लोगों के खिलाफ जैजैपुर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.



शुक्रवार 7 अक्टूबर को सेंदरी गांव में 3 साल के निखिल कोशले को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया था और बच्चे को जैजैपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. आक्रोशित लोगों ने घटनाकारित ट्रैक्टर इंजन में आग लगा दी थी और सड़क पर बच्चे का शव रखकर 14 घण्टे चक्काजाम किया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक समेत 4 लोगों के खिलाफ SCST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया था और आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का जुर्म दर्ज किया था.

इधर, ट्रैक्टर के इंजन में आग लगाने और 14 घण्टे चक्काजाम करने वाले 6 नामजद अक्ती राम बघेल, संतोष भारद्धाज, कलेश्वर खुंटे, मंगलू खांडेकर, राजेन्द्र आजाद, ओम प्रकाश बंजारे, एवं अन्य 60 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!