सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के भोथिया गांव में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे पहुंचे. उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया.
राजेश लहरे ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है. खेल, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है. साथ ही, मनोरंजन का एक अच्छा तरीका भी है. युवाओं में खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है, लेकिन कबड्डी खेल का भोथिया गांव में आयोजन कर आयोजकों ने बड़ी पहल की है. उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए गांव में समय-समय पर प्रतियोगिता जरूर कराते रहना चाहिए, ताकि लोगों में खेलों के प्रति रुझान बढ़े.