जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव से नाबलिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के 5 आरोपियों की पहले की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 354, 34 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 08 12 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 12 अप्रैल 2022 को हसौद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 फरवरी 2022 को रात में आरोपी प्रकाश कश्यप उर्फ सोनू एवं रणधीर कश्यप के द्वारा हाथ को पकड़कर छेड़छाड़ कर रहे थे. दोबारा से 11अप्रैल 2022 को घर में खेल रही थी तो प्रकाश कश्यप एवं रणधीर कश्यप द्वारा आकर वहां पर घूरने लगे.
इस बात को घर के बताने पर इसके चाचा ने आरोपी के घर जाने पर आरोपी प्रकाश कश्यप, पंचराम कश्यप, रितु कश्यप, रणधीर कश्यप, लखन कश्यप, कार्तिक कश्यप, विमल कश्यप सभी ने मिलकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
इसकी रिपोर्ट पर पूर्व में मल्दा गांव के आरोपी पंचराम कश्यप, रितु कश्यप, लखन कश्यप, कार्तिक कश्यप, विमल कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं मामले के फरार 2 आरोपी प्रकाश कश्यप एवं रणधीर कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.