Sakti Attack Big News : शिक्षक पर जानलेवा हमला, थाने पहुंचे थे आरोपी, पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी, शिक्षक को आई है गम्भीर चोट, फिर भी पुलिस ने सामान्य धारा लगाई, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के लवसरा गांव में शिक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले से घायल युवक को गम्भीर चोट आई है और चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली इसलिए सवालों के घेरे में हैं, एक तो शिक्षक को हमले से गम्भीर चोट लगी है, उसमें सामान्य धारा के तहत एफआईआर की गई है, वहीं हमला करने वाले आरोपी थाना पहुंचे थे, जिसकी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की.



दूसरी ओर, घायल शिक्षक के परिजन ने बताया है कि हमला करने वाले लोग, अभी भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यह इसलिए हो रहा है कि बाराद्वार पुलिस के द्वारा घटना के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है. लगता है कि पुलिस को किसी बड़ी घटना का इंतजार है, जिसके लिए आरोपियों को खुले में छोड़ दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव की तैयारी जोरों पर, अयोध्या से पधारेंगे आचार्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाने

दरअसल, सीमा खांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जमीन विवाद में पड़ोसी रानी भट्ट, फिरन भट्ट और सोमनाथ भट्ट ने पहले उससे मारपीट की, फिर पत्थर उठाकर मारा और जमीन पर घसीटने लगे. इस दौरान उसका भाई शिक्षक दिनेश खांडे, दौड़कर पहुंचा तो रानी भट्ट, फिरन भट्ट और सोमनाथ भट्ट ने मिलकर लोहे के कत्त्ते से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में दिनेश खांडे को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस मामले में पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. शिक्षक दिनेश खांडे को गम्भीर चोट आई है, फिर भी पुलिस ने सामान्य धारा के तहत एफआईआर की है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर तब और सवाल खड़ा होता है, जब आरोपी थाने पहुंच जाए और आरोपी की गिरफ्तारी ना हो. बाराद्वार थाने में आरोपी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने रुचि नहीं ली. ऐसे में आरोपियों के हौसले बुलंद है और हमले के बाद पीड़ित परिवार को अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मामले को लेकर बाराद्वार थाना के टीआई राजेश पटेल ने कहा है कि डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब उनसे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!