Sakti News : नवगठित अनुविभाग मालखरौदा की पहली SDM होंगी रजनी भगत, पदभार ग्रहण किया

सक्ती. सक्ती जिले के नवगठित अनुविभाग मालखरौदा की पहली एसडीएम रजनी भगत ने आज पदभार ग्रहण किया. साथ ही, पदभार ग्रहण करते ही कार्यालयीन कामकाज प्रारंभ कर दी है.



एसडीएम रजनी भगत सक्ती जिले के संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ थी. मालखरौदा के एसडीएम के पद पर पद भार ग्रहण करते ही मालखरौदा अधिवक्ताओं ने एसडीएम से सौजन्य मुलाकात की.

इसे भी पढ़े -  Kharod Big News : खरौद में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 100 एकड़ सरकारी भूमि पर लगाई गई धान की फसल को नष्ट किया गया, लोगों ने 4 सौ एकड़ में लगाई है फसल...

आपको बता दें, मालखरौदा में एसडीएम कार्यालय खुलने से अधिवक्ताओं, पक्षकारों सहित क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी. एसडीएम की पोस्टिंग के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

error: Content is protected !!