सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र की दिमागी एवं कमजोर रूप से गूंगी, बहरी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376 (2) (J) (L) (N) एवं पॉक्सो एक्ट 06 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के मामा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी दीदी, अपनी तीन बेटियों एवं एक बेटा के साथ रहती है. छोटी भांजी को छोड़कर सभी दिमागी रूप से कमजोर एवं गूंगे-बहरे हैं.
इसकी छोटी भांजी ने बताया कि गांव का ही चमरा राम यादव उर्फ विधायक का अक्सर आना-जाना लगा रहता था. उसी ने नाबालिग लडक़ी, उसकी भांजी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला डॉक्टर से परीक्षण कराया गया, जिसमें महिला डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग पीड़िता 24-26 सप्ताह का प्रेग्नेंट है तथा UCG चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी युवक चमरा राम यादव उर्फ विधायक को बर्रा भांठापारा से गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.