जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव के भदरी खार में अज्ञात कारण से एक व्यक्ति ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया, परसाडीह गांव के नकुल घिंडोले, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जो रात में खाना खाकर घर से निकला था, जिसकी सुबह लाश गांव के ही भदरी खार में बबूल के पेड़ पर रस्सी से लटकती मिली. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.