Sakti Suicide : युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के काशीगढ़ गांव के युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की, अभी इसका पता नहीं चला है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काशीगढ़ गांव के युवक रूपेश चन्द्रा सुबह घर में बिना बताए कहीं चला गया था. घर वापस आने पर युवक के परिजन ने खोजबीन शुरू की. अलग-अलग स्थानों सहित बाराद्वार रेलवे स्टेशन में पतासाजी करने लिए रिश्तेदारों को भेजा गया, जहां पता चला कि कोई अज्ञात लड़का बाराद्वार-सकरेली-केसला के बीच में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

परिजन ने मौके पर जाकर देखा तो युवक रूपेश कुमार चन्द्रा की डेडबॉडी वहां पड़ी हुई थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

error: Content is protected !!