जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 वीं की छात्रा से गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में आरोपी राजकुमार रत्नाकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. मामला घुरकोट गांव का है.
दरअसल, 10 वीं की छात्रा ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजकुमार रत्नाकर, पुरानी बात को लेकर उससे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही, उसकी गाल पर थप्पड़ मारा. छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार रत्नाकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.