जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी विजय साहू को तरौद गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 क, 354 घ, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, महिला ने 12 दिसंबर को अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह सुबह पानी भरने के लिए हैंडपम्प के पास गई थी, तभी विजय साहू, उसे छेड़छाड़ की और उसे घक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.
महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. इस बीच तरौद गांव निवासी आरोपी विजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.