JanjgirChampa Attack Arrest : प्राणघातक हमला करने वाले फरार 3 आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल, 1 आरोपी की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नवापारा गांव से प्राणघातक हमला कर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं मामले में पूर्व में आरोपी गोविंद यादव को 19 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार हो चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 के तहत केस दर्ज किया है.



दरसअल, मोती महतो ने 07 जनवरी 2022 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि केवा और नवापारा के गोविंद यादव, उसके साथी के द्वारा एक राय होकर 1 लाख की मांग करने लगे, नहीं देने पर हाथ में रखे लाठी, डंडा, रॉड से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है. जिससे पीड़ित और उसके साथी डर गए और आरोपियों को 50 हजार रुपए दे दिए. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उत्तम यादव, उमेश यादव, अजय यादव सभी नवापारा अपने घर आए हुए हैं, जिस पर नवागढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी उत्तम यादव, उमेश यादव, अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

error: Content is protected !!