जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नवापारा गांव से प्राणघातक हमला कर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं मामले में पूर्व में आरोपी गोविंद यादव को 19 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार हो चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 के तहत केस दर्ज किया है.
दरसअल, मोती महतो ने 07 जनवरी 2022 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि केवा और नवापारा के गोविंद यादव, उसके साथी के द्वारा एक राय होकर 1 लाख की मांग करने लगे, नहीं देने पर हाथ में रखे लाठी, डंडा, रॉड से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है. जिससे पीड़ित और उसके साथी डर गए और आरोपियों को 50 हजार रुपए दे दिए. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उत्तम यादव, उमेश यादव, अजय यादव सभी नवापारा अपने घर आए हुए हैं, जिस पर नवागढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी उत्तम यादव, उमेश यादव, अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.