जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी गांव में स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स सेंटर में अज्ञात बुजुर्ग का कंकाल है. मामले की सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का खुलासा हो पायेगा.
शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि देवरी गांव में 10 साल से बंद फ्लाई ऐश ब्रिक्स सेंटर में एक अज्ञात बुजुर्ग की कंकाल मिला है. अंतिम बार इस ब्रिक्स सेंटर को 3 माह पहले खोला गया था. मामले में अभी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत, किस वजह से हुई है, पता चल सकेगा.