Sakti News : मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गावों में चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने ग्रामीणों की दी जानकारी, भरवाया फार्म

जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव विधानसभा क्षेत्र के बाड़ादरहा, डूमरपाली, खरकेना गांव पहुंची और मोर आवास, मोर अधिकार की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के नाम फार्म भरवाया गया.



संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पिछले 4 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीणों को वंचित रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 तक हर कच्चे घर को पक्के मकानों में बदलने का लक्ष्य था, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के सपने को अधूरा छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa Big Update : लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, रिंगनी और बिलारी नाला के पुल के ऊपर बह रहा पानी, 48 घण्टे से आवागमन बंद

पीएम आवास के निर्माण अधूरे होने से हितग्राहियों को परेशानी हो रही है, यह सब राज्य सरकार द्वारा समय पर राशि रिलीज नहीं करने की वजह से हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा मनमानी की जा रही है, जिससे पीएम आवास के कार्य वक्त पर पूरे नहीं हो रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के हित के लिए अच्छी योजना बनाई है, लेकिन राज्य सरकार उस अच्छी मंशा पर पलीता लगा रही है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!