Sakti News : सेवा सहकारी समिति के द्वारा अधिक धान तौल करने पर कलेक्टर ने लगाई प्रबंधक को फटकार, इस मामले की जांच तहसीलदार करेंगे… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक क्षेत्र के तुषार गांव में सेवा सहकारी समिति के द्वारा किसानों से अधिक मात्रा में धान तौल करने की शिकायत मिलने से कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई.



गौरतलब है कि तुषार गांव में किसानों से सेवा सहकारी समिति प्रबंधक द्वारा तौल किये गए धान की बोरियों को तौकाया गया, तब धान की बोरियों में अधिक मात्रा में धान पाया गया, जिस पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने प्रबंधक को फटकार लगाते हुए सरकार के द्वारा निर्धारित वजन पर ही किसानों से धान लेने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

दरअसल, घास जमीन का पंजीयन कर धान बेचने की शिकायत स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की थी, जिसके बाद कलेक्टर, धान खरीदी के केंद्र पहुंची थी. इस वक्त सक्ती एसडीएम रेना जमील भी साथ थी. यहां कलेक्टर ने इस मामले की जांच के निर्देश जैजैपुर तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी को दिए हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!