Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल के पीछे पड़े भिड़े, माधवी और सोनू ने किया इमोशनल ब्लैकमेल. जानिए आगे क्या हुआ.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से लोगों का पसंदीदा ड्रामा शो बना हुआ. लोग इसे काफी पसंद करते हैं. इसके सभी किरदार दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों पोपटलाल (Popatlal) और आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) के बीच नोकझोंक चल रही है. बीते एपिसोड में पोपटलाल भिड़े से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर देते हैं.



 

 

 

भिड़े से बचते दिखे पोपटलाल

पोपटलाल खुद को अपने घर में बंद कर ये जाहिर करता है कि, वह घर में नहीं है. हालांकि, भिड़े समझ जाता है कि, वह घर में ही है. भिड़े बार-बार घर का दरवाजा खोलने के लिए कहता है और पोपटलाल को बुलाता है. हालांकि, पोपटलाल चुप्पी साधे रखे हुए होता है. बाद में भिड़े धमकी देता है कि, घर का दरवाजा तोड़ देता है. इसके बाद भिड़े की पत्नी माधवी और बेटी सोनू उन्हें रोकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

 

भिड़े ने पोपटलाल को दी ये धमकी

माधवी और सोनू इमोशनल ब्लैकमेल कर भिड़े को पोपटलाल के घर का दरवाजा तोड़ने से रोकते नजर आते हैं. माधवी पोपटलाल के घर के दरवाजे के बाहर खड़ी हो जाती है और भिड़े को ऐसा न करने के लिए कहती है. फिर सोनू आती है और वह पिता भिड़े से कहती है कि, अगर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो रिपेयर का खर्चा उन्हें देना पड़ेगा. यही नहीं, अगर वह ऐसा करते हैं तो उसके फ्रेंड्स उसे ताने देंगे कि, उसके पापा ने किसी के घर का दरवाजा तोड़ा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

 

भिड़े से भागे पोपटलाल

पत्नी और बेटी से ऐसी बातें सुनकर भिड़े अय्यर के घर चले जाते हैं और उनसे पोपटलाल के घर की डुप्लीकेट चाभी मांगते हैं. वह झूठ बोलते हैं कि, पोपटलाल के घर में पानी का लीकेज हो रहा है, जिसे वह ठीक करने जा रहे हैं. जैसे ही भिड़े पोपटलाल के घर में जाते हैं, पोपटलाल रस्सी से नीचे उतर जाते हैं और उनके हाथ नहीं आते हैं.

error: Content is protected !!