Sakti Loot Arrest : लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ जिले से किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सक्ती. सक्ती पुलिस ने सक्ती के बुधवारी बाजार के पास में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी चिंतामणि नट और युवराज बंजारा को पुलिस ने रायगढ़ के कटराजा एवं अलोला गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से नगदी रुपये और वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक को जब्त किया है.



दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को ढोरनार गांव के रहने वाले रेशम लाल पटेल, अपनी पत्नी और बेटी के साथ सक्ती के जिला सहकारी बैंक आया हुआ था और बैंक से 24 हजार रुपये निकलवाकर थैला में रखा था. इसके बाद थैला को साइकल के हैंडल में लटकाकर बुधवारी बाजार कुछ समान लेने के लिए दुकान अंदर गया हुआ था. जब किसान रेशन लाल पटेल दुकान से बाहर आया तो थैला वहां नहीं थी. इसके बाद किसान ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक, 2 घण्टे बाद नीचे उतरा, ...इस वजह से ऊंचाई पर चढ़कर किया ड्रामा...

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज किया था और तफ्तीश में जुटी हुई थी. तफ्तीश के दौरान रायगढ़ जिले के कटराजा के आरोप चिंतामनी नट और अलोला के युवराज बंजारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूट की वारदात की बात सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और नगद रुपये, घटना में प्रयक्त 2 बाइक को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  छत्तीसगढ़ में रामचरितमानस का जितना प्रचार प्रसार है उतना संपूर्ण भारतवर्ष में नहीं : मधुसूदनाचार्य, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी हुए सम्मिलित श्रीमद् भागवत महापुराण में, दहेज देने की प्रथा हमारे देश में सदियों से है लेकिन मांगने की नहीं

error: Content is protected !!