Sakti Thief : सक्ती में एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर हुई लाखों की चोरी, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची, पुलिस की तफ्तीश जारी, लगातार हो रही चोरी की घटना से उठे सवाल ?

सक्ती. सक्ती में एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर घर के ताले को तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी गायत्री सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.



भूपेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि इलाज के लिए परिवार सहित रायपुर गए हुए थे और इसी दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी तब हुई, जब भूपेश अग्रवाल की माता पूजा करने घर पहुंची. घर पहुंचने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

इसके बाद इसकी सूचना उसकी माता ने भूपेश अग्रवाल और पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी गायत्री सिंह और पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही, जानकारी जुटाने सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

आपको बता दें कि पहले भी एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर लाखों की चोरी की घटना हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर महीने भर के भीतर यह दूसरी चोरी है, जिससे साफ समझा जा सकता है कि कितनी चौकसी से पुलिस काम कर रही है ?

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!