नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) सीरीज के बाकी बचे दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं . घुटने में चोट की वजह से संजू पुणे रवाना नहीं हुए. बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई में ही रोक लिया है. संजू के कवर के तौर पर टीम इंडिया में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की एंट्री हुई है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है.
संजू सैमसन को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 2 रन से जीता था. सैमसन चोटिल घुटने का स्कैन मुंबई में होगा. सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए जितेश टीम इंडिया से जुड़ेंगे. जितेश वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रभावित किया था. संजू के घुटने में सूजन है जिसकी वजह से उन्हें मुंबई में ही रुकना पड़ा है.
IPL Auction में Punjab Kings ने 20 लाख में खरीदा था
विदर्भ के विकेटकीपर जितेश ने 15वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था. जितेश ने अपने डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगभग 153 के स्ट्राइक रेट से 26 रन की अहम पारी खेली. अपनी छोटी लेकिन उपयोगी पारी में जितेश ने 3 छक्के लगाए. पंजाब किंग्स ने जितेश को आईपीएल 2022 नीलामी में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले जितेश को साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
जितेश ने 10 पारियों में 234 रन बनाए
बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले जितेश का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ है. उनके पिता मूलत: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं वहीं उनकी माताजी अमरावती की हैं. जितेश को जब विदर्भ की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था तब वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे. जितेश ने पिछले साल आईपीएल की 10 पारियों में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 234 रन बनाए.