सक्ती. सक्ती पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति अविनाश चौहान, सास मोनिका चौहान और ससुर सम्मेलाल चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-B, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.
दरअसल, 18 मार्च 2022 को महिला श्वेता चौहान की शादी गौरमुड़ा गांव के रहने वाले अविनाश चौहान से हुई थी. शादी के बाद से नवविवाहिता के पति, सास और ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इससे तंग आकर नवविवाहित ने 18 जनवरी 2023 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. घटना के बाद पुलिस ने जांच की और नवविवाहित के परिजन से बयान ली गई.
इसके बाद दहेज प्रताड़ना की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति अविनाश चौहान, सास मोनिका चौहान और ससुर सम्मेलाल चौहान के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. साथ ही, मामले में जांच जारी है. फिलहाल, तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.