Champa Murder Arrest : हत्या के फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य 9 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, ऐसे ही थी बड़ी वारदात… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने प्रकरण के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



दरअसल, करण सहिस ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन के द्वारा पार्टी का आयोजन रखा गया था, जिसमें वह अपने साथियों के साथ गया हुआ था. रात्रि 1 बजे किरण सारथी एवं मनीष आरती तुलसी भवन है और जबरदस्ती नाचने लगे थे, जिसे मना करने पर किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, गुदा, मोंटू महराज, उमाशंकर, मनीष उर्फ छोटू, समीर तथा नवाब राठौर एवं अन्य लोगों को फोन करके बुलाया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

इसके बाद कलेश्वर देवांगन, भीषम एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे, तब कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन की छत ऊपर चढ़ा, जिसके बाद आरोपियों ने छत में जाकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट करने लगे और उसे छत के ऊपर से नीचे फेंक दिया, जिससे कलेश्वर देवांगन के सिर में गंभीर चोट आई थी और इलाज के लिए चाम्पा के अस्पताल ले जाया गया था. कलेश्वर की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बिलासपुर रेफर किया गया. बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में कलेश्वर देवांगन की मौत हो गई थी.

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 302 के तहत जुर्म दर्ज किया था और 9 आरोपी सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमाशंकर यादव, मोंटू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर, करण सारथी एवं मनीष सारथी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और धर्मेंद्र उर्फ नवाब राठौर घटना दिन से फरार था, जिसकी लगातार पतासजी की जा रही थी, तभी आरोपी धर्मेंद्र उर्फ नवाब राठौर को चांपा के बरपाली चौक के पास गिरफ्तार किया है और उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!