Champa News : कोसमंदा में युवाओं के द्वारा हिंदू नववर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई, गांव का किया गया भ्रमण

जांजगीर-चाम्पा. चांपा तहसील क्षेत्र के कोसमंदा गांव में युवाओं के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी बड़ी संख्या में हिंदू नववर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और गांव का भ्रमण किया गया.आपको बता दें कि शोभायात्रा विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्लपक्ष नवरात्रि प्रारंभ के उपलक्ष्य में पूरे गांव में यह संदेश देकर 1 जनवरी को नववर्ष ना मनाया जाए. प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के दिन नववर्ष मनाया जाए, इसलिए लोगों को जागरूक किया गया. इस शोभायात्रा में गणेश यादव, कोमल यादव, अक्षय, उमेश वैष्णव, बजरंग, नरेंद्र यादव, आशीष, सिंह राठौर, अमित राठौर, रामेश्वर, पवन श्रीवास, मन्नू बरेठ, भुगेश्वर, विशाल, अमन साहू, डींगेश्वर, शिवम्, सोमनाथ, उमेश, तुमेश, साहिल, मौर्यध्वज वैष्णव, यस राठौर, वेदांत, संजय, पिंटू, लालू आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए



इसे भी पढ़े -  Korba News : पुलिस बनकर अवैध वसूली, 3 बदमाशों ने शराब के नशे में पैसे मांगे, बांगो थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!