‘मेरा भोला है भंडारी’ के सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, खूबसूरत गाउन पहन मंगेतर ने बटोर ली तारीफें

फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी का गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ तो आपने सुना ही होगा। इस भक्ति सॉन्ग ने उन्हें रातों रात पॉपुलर कर दिया था। सोशल मीडिया पर सिंगर की बढ़िया फैन फॉलोइंग हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत ही अच्छी चल रही है। वहीं अब वह पर्सनल लाइफ में आई खुशी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। हाल ही में हंसराज ने अपने गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी (Komal Saklani) से सगाई करके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। इस दौरान उनकी मंगेतर के गाउन ने हमारा ध्यान खींच लिया, जो बेहद ही खूबसूरत लग रहा था।



हंसराज ने मंगतेर कोमल से की सगाई

‘बाबाजी’ के नाम से मशहूर हंसराज रघुवंशी ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वह मंगेतर कोमल सकलानी के साथ इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। दोनों ही डिजाइनर आउटफिट्स में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। कोमल ने लैवंडर कलर का गाउन पहना था, वहीं हंसराज ने डिजाइनर ब्लेजर के साथ ब्लैक पैंट कैरी की थी।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

प्रिंसेस जैसा लगा लुक

कोमल डिजाइनर गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। उनके इस लैवंडर कलर के गाउन पर थ्री-डी एंब्रॉइडरी और बीड्स का काम किया गया था। वहीं स्लीव्स पर फेदर डिटेल दी गई थी, जो उनकी स्लीव्स खास बना रही थी। स्कर्ट वाले पोर्शन पर शीयर फैब्रिक था, जिसमें मैचिंग इनर जोड़ा गया था। गाउन का घेर उन्हें प्रिंसेस जैसा लुक दे रहा था।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

लाइट मेकअप से हंसराज की मंगेतर ने लुक किया कम्पलीट​

कोमल ने अपने इस इंगेजमेंट आउटफिट के साथ डायमंड ईयररिंग्स पहने थे औऱ मैचिंग नेकलेस कैरी किया था। हाथ में घड़ी और रिंग पहनी थी। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था। हसीना का लुक इतना गॉर्जियस लग रहा था कि हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है। वहीं हंसराज के लुक की बात करें, तो उन्होंने सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ मैचिंग कोट पहना था, जिस पर फ्लोरल एंब्रॉइडरी दिख रही थी। इस आउटफिट में उनका लुक बहुत ही रॉयल लग रहा था।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!