Janjgir Doctor Protest : सूरजपुर में हुए डॉक्टर से मारपीट के विरोध में उतरे डॉक्टर्स, सिर पर बैंडेज बांधकर किया काम

जांजगीर-चाम्पा. सूरजपुर में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में प्रदेश भर के डॉक्टरों के पांच एसोसिएशन ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने सिर पर बैंडेज बांधकर काम किया. साथ ही, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.



सीडा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इकबाल हुसैन ने बताया कि होली के दिन सूरजपुर के जिला अस्पताल में अनीश कुमार, मरीजों का इलाज कर रहे थे. तभी नशे के धुत कुछ स्थानीय रसूखदार डॉक्टर से गाली-गलौज कर करने लगे. इसके बाद जमकर मारपीट भी की. मारपीट के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया. साथ ही, गैर जमानती धारा भी लगाई गई, लेकिन रसूखदार आरोपियों को बचाने 200 लोग इक्कट्ठे हो गए. इसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया. आरोपी खुले घूम रहे हैं और इधर डॉक्टर, भय में काम नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कृषक चेतना मंच की बैठक में 30 गांव के किसान शामिल हुए, विधायक भी पहुंचे, 22 अप्रेल को जांजगीर में धरना प्रदर्शन, ये है मामला...

error: Content is protected !!