जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुथुर गांव में पुरानी रंजिश के कारण युवक से मारपीट करने वाले व्यक्ति डोमनाथ पटेल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुथुर गांव के वार्ड नंबर 16 के रहने वाले जगदीश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के डोमनाथ पटेल पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है.
मामले में पामगढ़ पुलिस डोमनाथ पटेल के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.