जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के झलमला गांव में बाइक से जा रहे. 11वीं के छात्र से मारपीट करने वाले दो व्यक्ति संदीप निराला, बीरू निराला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार गांव के रहने वाले 11वीं के छात्र सत्य प्रकाश सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने माता-पिता के साथ अपने मामा संतोष टंडन के घर झलमला गांव आया था. शाम को वापस अपने घर जाते वक्त गली में संदीप निराला, बीरू निराला ने बाइक रुकवाकर बाइक चलाने की बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. बीच-बचाव करने आई उसकी मां से भी दोनों व्यक्तियों ने मारपीट की.
फिलहाल, मामले में मुलमुला पुलिस ने दोनों व्यक्ति संदीप निराला और बीरू निराला के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.