JanjgirChampa FIR : उपसरपंच से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के रोहदा गांव के उपसरपंच से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.



मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट में उपसरपंच संपत लाल दिवाकर ने पुलिस को बताया है कि वह स्कूल के पास खड़ा था, तभी राम प्रसाद साहू और उसके छोटे बेटे बृजेश साहू आया. यहां संपत लाल दिवाकर को दारू पकड़ने के लिए थाना में फोन किए हो कहकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मारपीट से उपसरपंच संपत लाल दिवाकर को चोट आई है.

मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद साहू और बृजेश साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!