इस दिन होगा Moto G32 का नया Variant लॉन्च, कम कीमत में दे रहा शानदार फीचर्स जानिए

नई दिल्ली । भारत में जल्द ही Moto G32 लॉन्च होने वाला है। मार्केट में इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला एक मॉडल उपलब्ध है। जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। लेकिन अब कंपनी Moto G32 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर रही है। जिसकी कीमत आम जनता के बजट को ध्यान में रखकर decide किया गया है। इसकी कीमत मात्र 11,999 रुपये रखी गई है। भारत में Moto G32 अगले बुधवार यानि 22 मार्च को लॉन्च होगा।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

गौरतलब है कि Moto G32 को साल 2022 में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!