Rishi Kapoor-Neetu Kapoor Tales: ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन नीतू कपूर आज भी उन्हें बहुत याद करती हैं. नीतू कपूर ने हर कदम पर ऋषि कपूर का साथ दिया. नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी भी बहुत मशहूर थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल हुआ करते थे. दोनों के बारे में फैन्स आज भी जानने को बेताब रहते हैं. दोनों की मुलाकात कैसे हुई, दोनों की दोस्ती प्यार में कैसे बदली? इस तरह की तमाम बातें फैन्स जानना चाहते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.
1974 में हुई थी मुलाकात
ऋषि कपूर जब फिल्मों में आए थे तब उनके लुक और स्टाइल पर लड़कियां फिदा हो गई थीं. फिल्म बॉबी में उनको डिंपल कपाड़िया के साथ सबसे पहले देखा गया, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें भी उड़ने लगीं. ऋषि और नीतू साल 1974 में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग के समय नीतू की उम्र महज 15 साल थी. सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हो गई. सेट पर ऋषि और नीतू कपूर के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक चलती रहती थी. यही नोंक-झोंक धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
https://www.instagram.com/p/CiEe4zjIP4P/?utm_source=ig_web_copy_link
जब ऋषि कपूर नीतू से मिले थे, तब उनकी पहले से ही एक गर्लफ्रेंड थीं. ऋषि की जब उनकी गर्लफ्रेंड से लड़ाई होती थी और वे उनसे रूठ जाती थीं तो ऋषि कपूर नीतू से गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखवाते थे. एक्टर ने कई बार नीतू से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखवाया. हालांकि ऋषि कपूर का बाद में उनकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया, लेकिन सेट पर काम करते-करते और साथ टाइम बिताते-बिताते नीतू और ऋषि प्यार में पड़ गए.
नीतू ऋषि के घर आने-जाने लगीं. एक दिन ऋषि के पिता राज कपूर ने कहा कि अगर वे नीतू के लिए सीरियस हैं तो उनसे शादी कर लें. वहीं, नीतू की मां इस शादी से खुश नहीं थीं. वे चाहती थीं कि नीतू अपने करियर पर ध्यान दें. लेकिन बाद में एक्ट्रेस की मां भी इस शादी के लिए राजी हो गईं. आखिरकार, 11 जनवरी 1980 को ऋषि और नीतू शादी के बंधन में बंध गए.