सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के द्वारा हिंदू नववर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और लोगों को हिंदू नववर्ष मनाने हेतु जागरूक करते हुए ध्वज का वितरण किया गया.
शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से निकली और भाठापारा, सड़कपारा, ठाकुरदेव मोहल्ला सहित गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए लोगों को हिंदू नववर्ष मनाने हेतु जागरूक किया गया और ध्वज का वितरण किया गया.
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मोतीलाल कश्यप ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा इस शोभायात्रा विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में पूरे गांव को यह संदेश देना चाहती है कि 1 जनवरी को नववर्ष ना मनाया जाये. प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के दिन नववर्ष मनाया जाये, इसके लिए जागरूक किया गया.