Viral Video: नशे की हालत में खड़े-खड़े झूम रही युवती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अमृतसर: बस अड्डा के पास नशे में चूर होकर झूल रही एक युवती की वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने पुलिस की कार्यशैली को एक बार फिर सवाल के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। यह वीडियो सूरज सिनेमा के पास एक दुकान के बाहर लगे एक स्टाल के पास का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती पूरी तरह से नशे में धुत है।



मामले की जांच करवा रही पुलिस

महिला ने काले रंग की पेंट और टी शर्ट पहन रखी है। स्टाल के साथ टेक लगाकर वह खड़ी है और नशे में झूल रही है। यह वीडियो किसी राहगीर ने महिला के पास खड़े होकर शूट की है। हालांकि रामबाग थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। उन्होनें बताया कि वह इस मामले की जांच करवा रही है।

 

 

error: Content is protected !!