Janjgir Big News : सजायाफ्ता कैदी ने जेल में सुसाइड से पहले लिखा, ‘क्या प्यार करना गुनाह है ? और क्या केवल लड़का दोषी होता है ?, अभी भी सवाल कायम, ‘सजा मिलने के बाद जेल में उससे मिलने कौन पहुंचा था’ ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की जिला जेल में सजायाफ्ता कैदी के सुसाइड की घटना के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ठाकुर ने घटनास्थल जिला जेल का निरीक्षण किया और कैदी के सुसाइड की जानकारी ली. 4 दिन पहले कोर्ट ने रेप और पॉक्सो के मामले में 5 अप्रेल को बंदी बनवारी कुमार कश्यप को 20 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसने जिला जेल के बैरक नम्बर 10 के ऊपर गमछे से फांसी लगा ली. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि क्या प्यार करना गुनाह है ? और क्या केवल लड़का दोषी होता है ?



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने सजायाफ्ता कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया है और इसकी विडियोग्राफी भी कराई गई है.

मामले में सजायाफ्ता कैदी बनवारी कुमार कश्यप के भाई चैतराम कश्यप ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं मुआवजे की भी मांग की है. जेल में हुई घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी सवाल उठाया है कि परिजन को देर से सूचना दी क्यों दी गई थी ?, वहीं बंदी से जेल में सजा के बाद कौन मिलने आया था ? फिलहाल, मामले में जांच जारी है और जल्द ही जिला दंडाधिकारी के द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दे दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!