JanjgirChampa FIR : दो भाइयों ने मिलकर अपने ही पिता के बड़े भाई को पीटा, आई चोट, दोनों के खिलाफ अकलतरा थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अंधियारी पाठ से बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने मिलकर अपने ही पिता के बड़े भाई से गाली-गलौज कर मारपीट की है. मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों विक्रम बंजारे, विकास बंजारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरअसल, रामचरण बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के बाहर उसके छोटे भाई का बेटा विक्रम बंजारे गाली-गलौज कर रहा था. रामचरण बंजारे ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपी विक्रम बंजारे तैश में आ गया और विक्रम बंजारे और विकाश बंजारे दोनों मिलकर पहले रामचरण बंजारे से गाली-गलौज की, फिर उससे मारपीट करने लगा.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी को दोनों आरोपियों ने धक्का दे दिया. इससे वह रोड में गिर गई और उसके सिर में चोट आई है. साथ ही, रामचरण को भी मारपीट से चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी विक्रम बंजारे और विकास बंजारे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!