LSG vs GT: Virat Kohli का बड़ा T20 रिकॉर्ड चकनाचूर, बहुत पीछे छूटे रोहित; इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचा ये विस्फोटक बल्लेबाज… पढ़िए

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इकाना की मुश्किल पिच पर राहुल 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हार्दिक पांड्या के गेंदबाजों पर बरस रहे हैं।



राहुल ने हासिल किया खास मुकाम
राहुल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर डाला है। दरअसल, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में राहुल ने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने यह मुकाम अपनी 197वीं पारी में हासिल किया है। राहुल टी-20 में सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। राहुल ने इस मामले में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

कोहली-रोहित से आगे निकले राहुल
राहुल से पहले भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रन जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने यह कारनामा 212वीं पारी में करके दिखाया था। वहीं, धवन को यह मुकाम हासिल करने के लिए 246 पारियां लगी थीं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 258वीं पारी में टी-20 में 7 हजार रन पूरे किए थे।

हार्दिक ने खेली कप्तानी पारी
इससे पहले, हार्दिक पांड्या ने गुजरात की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर 50 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक ने बैटिंग ऑर्डर में खुद को प्रमोट किया और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। गुजरात के कप्तान ने पहले ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। साहा के आउट होने के बाद हार्दिक ने मोर्चा संभाला और आखिरी ओवरों में जमकर चौके-छक्के बरसाए, जिसके चलते गुजरात की टीम स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगाने में सफल रही।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!