Nawagarh News : अपने जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने दिया नवागढ़ क्षेत्र को स्वर्ग रथ, नवागढ़ में बड़ी संख्या में जन्मदिन के कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण

जांजगीर-चाम्पा. विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के बीच नवागढ़ नगर एवं क्षेत्र के लोगों को स्वर्ग रथ समर्पित किया। यह स्वर्ग रथ नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल द्वारा विधायक विकास निधि से प्रदत्त किया गया है, इसके साथ ही 2 मच्र्यूरी बाॅक्स (शव फ्रिजर बाॅक्स) इस क्षेत्र की जनता को दिया गया। श्री चंदेल द्वारा इन दोनों का फीता काटकर व पूजा-अर्चना कर इसका लोकार्पण किया गया।



श्री चंदेल अपने जन्मदिन के अवसर पर नवागढ़ बस स्टैण्ड में भारी संख्या में उपस्थित आम नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवागढ़ नगर पंचायत एवं क्षेत्र के लिए यह एक अलग प्रकार की उपलब्धी है, पहली बार किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने इस क्षेत्र को मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा में ले जाने के लिए स्वर्ग रथ प्रदान किया है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में काफी समय से इस बात की आवश्यकता थी डेथ बाॅडी रखने के लिए मच्र्यूरी बाॅक्स।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 जुलाई को, शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु कार्यशाला की पहल : गगन जयपुरिया

2 मच्र्यूरी बाॅक्स (शव फ्रिजर बाॅक्स) श्री चंदेल द्वारा नवागढ़ क्षेत्र कि जनता को प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभार व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित होने के लिए अत्यंत विनम्रता से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा संघर्षरत रहेंगे, क्षेत्र के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, ब्रदी केशरवानी, राजशेखर सिंह, शिवगोपाल कश्यप, भिलाई-कसडोल क्षेत्र के पूर्व संसदीय सचिव सनम जांगड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, निरंजन कोशले, झामलाल कश्यप, प्रेम धीवर, अनुराम केशरवानी, ललीत पटेल, गोपी यादव, राजेश राठौर, श्रीमती अर्चना देवांगन, रघुपाल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, नरेन्द्र साहू, पुनीराम साहू, समर्थ सिंह, अनुजराम कुर्मी, चिरंजीव कुर्रे, जगदीश बंजारे, रामलाल चंदेल, मोहन कश्यप, फिरतु राम धीवर, कृष्णकुमार धीवर, गणेश जलतारे, एकेश पाण्डेय, कमलनयन साहू सहित पूरे अंचल व क्षेत्र के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार एवं नवागढ़ नगर व क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित सभी नागरिकों ने श्री चंदेल के जन्मदिन पर नवागढ़ में केक काटकर मिष्ठान का वितरण किया।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

error: Content is protected !!