Prabhu Deva : प्रभु देवा कैसे बने इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ ? बड़े बेटे की मौत से जिंदगी में आया बड़ा तूफान

जब भी कभी इंडिया के टॉप डांसर और कोरियोग्राफर्स की बात होती है तो, प्रभु देवा का नाम टॉप पर जरूर आता है. कमाल के एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा आज यानी 3 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर प्रभु देवा उम्र के 50 दशक पूरे करने के बाद भी यंग डांसर्स को टक्कर दे रहे हैं और लगातार फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं.



साउथ इंडिया में प्रभु देवा को लोग बहुत पहले से जानते थे, लेकिन साल 2000 के बाद हिंदी फिल्म प्रेमियों में उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ी. माधुरी दीक्षित के साथ उनका डांस आइटम सॉन्ग ‘मुक्काला मुकाबला’ खूब पॉपुलर हुआ, गाने में अपने डांस से प्रभु देवा ने भारत के हर कोने में अपनी पहचान बनाई.

माइकल जैक्सन से हुए प्रभावित
प्रभु देवा को साल 2019 में उनके काम और डांस के फील्ड में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रभु देवा को इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है, लेकिन असल में वो एक क्लासिकल डांसर हैं. अपने एक इंटरव्यू में प्रभु ने कहा था, ‘मैं एक क्लासिकल डांसर हूं, मैंने अपने गुरुओं से भरतनाट्यम सीखा है. उसी दौरान माइकल जैक्सन का एल्बम थ्रिलर आया, जब मैंने उसे देखा तो हैरान रह गया. मैंने खुद से कहा, ये शख्स कौन है. मेरे ऊपर सबसे ज्यादा असर माइकल जैक्सन का ही रहा है.’

90 के दशक में लेते थे सबसे महंगी फीस
प्रभु ने आगे बताया कि उन्होंने कुछ खास पढ़ाई लिखाई नहीं की है. उनके पिता भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर थे और उन्हीं को देखकर वो भी डांस करने लगे. प्रभु के मुताबिक डांस जैसी दूसरी कोई चीज नहीं है. साल 1994 में प्रभु देवा की एंट्री एक्टर के तौर पर फिल्म ‘निधु’ में हुई. तब तक वो अपने डांस से काफी पॉपुलर हो चुके थे. इसके बाद प्रभु देवा ने एक के बाद एक कई फिल्मी कीं. प्रभु देवा का क्रेज ऐसा था कि एक टाइम पर उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी थी. धीरे-धीरे प्रभु ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाना शुरू किया और उसमें भी सफलता मिली.

2008 में हुई थी बेटे की मौत
प्रभु देवा पर दुखों का पहाड़ उस समय टूटा जब उनका एक बेटा साल 2008 में इस दुनिया को छोड़कर चला गया. प्रभु ने रामलता से 1995 शादी की, वो भी अपने जमाने में डांसर और कोरियोग्राफर हुआ करती थीं. शादी के बाद प्रभु के तीन बच्चे हुए, लेकिन बड़ा बेटा बसवाराजू सुंदरम अब इस दुनिया में नहीं है. साल 2008 में कैंसर से पीड़ित प्रभु के बेटे की मौत हो गई थी.

बेटे की मौत के 3 साल बाद वो अपनी पत्नी रामलता से भी आधिकारिक तौर पर अलग हो गए. उनके साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा से अफेयर के भी चर्चे रहे, दोनों को कई बार साथ देखा गया. हालांकि पत्नी रामलता के कोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें नयनतारा से दूरी बनानी पड़ी.

error: Content is protected !!