श्योपुर के कूनो पार्क से लापता हुआ चीता ओबान वापिस कूनो के जंगल लौट आया हैं। वन विभाग ने इसके लिए ट्रेनर कि मदद ली थी। ओबान के वापसी के बाद अब वन्य अमले ने भी राहत कि सांस ली हैं। इससे पहले ग्रामीण लगातार ‘गो.. ओबान.. गो’ कहकर उसे वापिस जंगल भेजने कि कोशिश में थे। लेकिन शाम को वह ट्रेनर के पीछे-पीछे वापिस नेशनल पार्क के अपने रहवासी क्षेत्र में सुरक्षित लौट आया।
बता दें कि आज सुबह जब यह खबर आम हुई कि चीता ओबान अपने क्षेत्र से बाहर निकल गया हैं तो वन अमले में खलबली मच गई। फ़ौरन उसे ट्रैक किया गया। इस दौरान पता चला कि वह जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में है। ग्रामीण उससे बचने के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और ओबान की सर्चिंग शुरू कि। बताया गया कि ओबान के गले में जीपीएस ट्रैकर चिप लगा हुआ हैं जिससे उसके गुम होने कि आशंका नहीं हैं।