Sakti FIR Big News : शख्स से गाली-गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले सरपंच के खिलाफ हुई एफआईआर, डभरा पुलिस जांच में जुटी

सक्ती. डभरा पुलिस ने फरसवानी गांव में शख्स से गाली-गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, फरसवानी गांव के अनुजराम चंद्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरपंच राजकुमार चंद्रा, गैरेज के पास खड़ा था, तब अनुजराम चंद्रा आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए फार्म में हस्ताक्षर कराने गया था. तब सरपंच ने महिला पंच के केस में गवाही देने की बात कही और आवेदन पत्र फाड़ दिया. साथ ही, पांच भाई होने की बात कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और डंडे से मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.

इधर, मामले में फरसवानी गांव के सरपंच राजकुमार चंद्रा का कहना है कि उन लोग मंडी प्रांगण में बेजा कब्जा किए हुए हैं, जिसे खाली कराने के लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव किया गया है. इसी को लेकर कुछ भी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!