Champa Big News : ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में गिरा युवक, रेस्क्यू करने में जुटी SDRF और गोताखोर की टीम, मौके पर पुलिस मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में युवक नीचे गिर गया. घटना की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर है. शुरू में स्थानीय गोताखोर ने हसदेव नदी में युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाई गई है, जिनके द्वारा भी सर्चिंग की गई, लेकिन हसदेव नदी में गिरे युवक का शाम तक पता नहीं चला है.



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

बताया जा रहा है कि ट्रेन कि टक्कर से हसदेव नदी में गिरा युवक, चाम्पा क्षेत्र के बालपुर गांव का रहने वाला है. अभी चाम्पा पुलिस की टीम मौके पर है. बिलासपुर की SDRF की टीम ने भी तलाश की, लेकिन हसदेव नदी में गिरे युवक का कुछ भी पता नहीं चला है. कल 1 जुलाई की सुबह 6 बजे से फिर सर्चिंग शुरू होगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

error: Content is protected !!