Champa Big News : ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में गिरा युवक, रेस्क्यू करने में जुटी SDRF और गोताखोर की टीम, मौके पर पुलिस मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में युवक नीचे गिर गया. घटना की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर है. शुरू में स्थानीय गोताखोर ने हसदेव नदी में युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाई गई है, जिनके द्वारा भी सर्चिंग की गई, लेकिन हसदेव नदी में गिरे युवक का शाम तक पता नहीं चला है.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

बताया जा रहा है कि ट्रेन कि टक्कर से हसदेव नदी में गिरा युवक, चाम्पा क्षेत्र के बालपुर गांव का रहने वाला है. अभी चाम्पा पुलिस की टीम मौके पर है. बिलासपुर की SDRF की टीम ने भी तलाश की, लेकिन हसदेव नदी में गिरे युवक का कुछ भी पता नहीं चला है. कल 1 जुलाई की सुबह 6 बजे से फिर सर्चिंग शुरू होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!