JanjgirChampa Arrest : फर्जी व्यक्ति को खड़ाकर षड़यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने वाले फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के रानीरोड के पास की जमीन को फर्जी व्यक्ति खड़ाकर कर षणयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पूर्व में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.



दरअसल, अनिता देवांगन ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खसरा 255/2 रकबा 0.32 एकड़ जमीन को बिक्री करने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए डिसमिल के भाव में 35 लाख रुपए में सौदा किया गया था और फर्जी रामलाल थवाईत बनाकर आरोपी योगेश यादव एवं अन्य 4 आरोपियों के द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर रजिस्ट्री कर षणयंत्र पूर्वक खाता खुलवा कर रुपए को आहरण कर धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

अनिता देवांगन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ IPC की धारा 120 बी, 201, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

प्रकरण के फरार आरोपी राजेंद्र प्रसाद घटना दी से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, तभी आरोपी कोसीर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर आने की सूचना प्राप्त होने चांपा पुलिस ने फरार आरोपी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1 हजार रूपए, मोबाइल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

पुलिस ने फरार आरोपी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और पूर्व में भी मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज जा चुका है.

error: Content is protected !!