Saragaon Accident FIR : सारागांव के पास बस और ट्रक में भिड़ंत का मामला, इलाज के दौरान बस ड्राइवर की हुई थी मौत, ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सारागांव थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के मुड़ कट्टी मंदिर के पास बस और ट्रक में भिड़ंत हुई थी. घटना से बस चालक को काफी गंभीर चोट आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 304 A के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सारागांव के मुड़ कट्टी मंदिर के पास बस पहुंची थी तभी ट्रक क्रमांक CG 04 M 8696 का ड्राइवर अपनी ट्रक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर बस को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया.

एक्सीडेंट से बस चालक महेश हुगर को काफी गंभीर चोट आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां महेश हुगर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

error: Content is protected !!