Sheorinarayan Accident : बाइक ने मारी बाइक सवार युवक को ठोकर, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, 1 अन्य घायल, अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के पास अज्ञात बाइक चालक ने दूसरे बाइक सवार युवक रूपेश वर्मा और राम नारायण पैकरा को ठोकर मार दी. इससे दोनों को गंभीर चोट आई थी. दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज कर दौरान बाइक सवार रूपेश वर्मा की मौत हो गई है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है. मृतक रूपेश वर्मा, बलौदाबाजार थाना के मगरचाबा का रहने वाला था.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को देवरी मोड़ के पास अज्ञात बाइक चालक ने युवक रूपेश वर्मा और रामनारायण पैकरा को ठोकर मार दी थी. इससे दोनों को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रूपेश वर्मा की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!